NOTICE BOARD

25 अप्रैल 2019 ( विशाल संकीर्तन यात्रा )
12 से 14 अप्रैल 2019 ( विधार्थी शिविर )
02 अप्रैल 2019 ( भौम प्रदोष योग )

जोधपुर केस समाचार* : 06 मार्च 2019
🔹पूज्य बापूजी को सेशन कोर्ट से हुई सजा को स्थगित करके जमानत देने की अर्जी पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई थी ।
🔹केस में सरकारी वकील नए नियुक्त हुए है। नए आये हुए सरकारी वकील ने रिप्लाय देने के लिए न्यायालय से समय       मांगा। जज साहब ने रिप्लाय के लिए 26 तारीख़ का समय दिया है।
🔹अगली सुनवाई 26 मार्च को होगी ।
🔹सभी साधक भाई-बहन पूज्य बापूजी के उत्तम स्वाथ्य एवं शीघ्र रिहाई के लिए जप-प्रार्थना-संकल्प जरूर करें।
🙏🏻जोधपुर आश्रम🙏🏻
                           पुण्यदायी तिथियाँ


🔹 *जोधपुर केस समाचार* : 
🔹सेशन कोर्ट से हुई सजा को स्थगित करके बेल देने वाली अर्जी तथा पूज्य मैयाजी के स्वास्थ्य के निमित्त मांगी गई अंतरिम जमानत, इन दोनों अर्जीयों पर जोधपुर हाईकोर्ट में सुनवाई एक साथ 21 फरवरी 2019 को होगी।
🔹सभी साधक भाई-बहन पूज्य बापूजी के उत्तम स्वास्थ्य एवं शीघ्र रिहाई के लिए जप-प्रार्थना-संकल्प जरूर करें।
🔹आश्रम के *Whatsapp* नंबर से जुड़ने के लिए *9978782229* पर मैसेज करें ।
🙏🏻जोधपुर आश्रम🙏🏻

चित्र में ये शामिल हो सकता है: 1 व्यक्ति





वैवाहिक विज्ञापन

लोक कल्याण सेतु " वैवाहिक विज्ञापन "
लोक कल्याण सेतु मे " वैवाहिक विज्ञापन " प्रकाशित करवाने हेतु सम्पर्क :- 079-39877739,88
ईमेल :- lokkalyansetu@ashram.org , ashramindia@ashram.org
पता :- लोक कल्याण सेतु कार्यालय, संत श्री आशारामजी आश्रम, संत श्री आशारामजी बापू आश्रम मार्ग, साबरमती, अहमदाबाद, गुजरात -380005.
मार्च-2019.
 

फरवरी-2019.
 




जनवरी-2019.





ADMISSION OPEN FOR 2019-2020

BHOPAL-GURUKUL
*उत्तम शिक्षा ,अच्छे संस्कार ।*
*जब तक संस्कार और अध्यात्म की जननी गुरुकुल का जन्म नही होगा तब तक भारत विश्वगुरु के पद पर आरुड़ नही हो सकता !!!*-पुज्य बापू जी 
तो आइए जयपुर गुरुकुल में ,(CBSE के द्वारा मान्यता प्राप्त Eng. मीडियम स्कूल
एडमिशन प्रारम्भ हो चुका है।सीमित सीटें!!
-अध्यात्मिक शिक्षा व लौकिक शिक्षा का अनोखा समावेश।
-CBSE अंतराष्ट्रीय पाठ्यक्रम।
-IIT, NEET एवं अन्य competitive परिक्ष्याओं में कृतित्व उन्मुखी शिक्षा।
-राज्य व राष्ट्रीय स्तर खेलकूद में कृतिव अर्जन करने का मौका
-सम्पूर्ण नया मेनजमेंट व इंफ्रास्ट्रक्चर
-आश्रम के आध्यात्मिक वातावरण में शिक्षा ग्रहण व छात्रावास की व्यवस्था।
-सात्विक आहार व अनुशासन युक्त दिन चर्या।
*गुरुकुल में अपने बच्चे का एडमिशन करवाने के लिए संपर्क करे :-
 प्रदीप भाई : 8077318463





PRACHAR SEVA

 दिव्य अखण्ड ज्योत '
(दिल्ली क्षेत्र) अपने घरों मे 'अखण्ड ज्योति' के स्वागत हेतु सम्पर्क करें :-
संजय भाई :- (मोबाईल न॰) 7017148666, (W.A.NO.) 8004223464,
संत श्री आशारामजी आश्रम, करोल बाग, नई दिल्ली |
*पूज्य गुरुदेव के कर-कमलों द्वारा प्रज्वलित
'दिव्य अखण्ड ज्योत' के घर-घर जाने से व जप, अनुष्ठान एवं पाठ आदि करने से सेवा मे वृद्धि व आध्यात्मिक उन्नति तो होती ही है साथ ही घर मे सुख-शांति एवं आनंद की स्थापना हो जाती है |

*🔹पूज्य संत श्री आशारामजी बापू का सत्संग
16 फरवरी से ‘ईश्वर टीवी’ पर*
*समय - सुबह 7.00 से 7.15 तक ।*
*📺ईश्वर टीवी - टाटा स्काय # 1068, डीश टीवी # 1057, विडियोकॉन # 488 तथा लगभग सभी केबल नेटवर्क्स पर उपलब्ध है ।*
*📺shwar TV is a 24 x 7 socio-spiritual channel, which covers all of Delhi/NCR, Punjab, Gujarat, UP, Maharashtra, Mumbai,Rajasthan,Orissa, Himachal Pradesh and many other states of India. The channel is also available on DTH platforms like: Tata Sky # 1068,Dish TV # 1057,Videocon #488,Jio and all cable networks...*
*📺jio TV Application पर भी Available*
*🔹नोट : 'साधना प्लस' की जगह पर अब 'ईश्वर टीवी' पर सत्संग आएगा ।*

साधकों के लिए
सेवा का सुनहरा अवसर !
‘साँईं श्री लीलाशाहजी आरोग्य केन्द्र सूरत’ के माध्यम से मंत्रदीक्षित, सुशिक्षित, अनुभवी साधकों को गुरुसेवा से जुड़ने का सुंदर अवसर !
निम्नलिखित सेवाओं हेतु स्टाफ की आवश्यकता है :
* दवाई काउंटर पर बैठने के लिए स्टाफ (पुरुष)
* पंचकर्म थेरेपिस्ट एवं मसाजिस्ट (पुरुष एवं स्त्री)
* रसोइया (पुरुष)
* व्यवस्थापक (पुरुष)
22 से 35 वर्ष की उम्र तक के सेवाभावी, अनुभवी एवं व्यवहारकुशल साधक अपना पूरा नाम, शैक्षणिक योग्यता, कार्य-अनुभव, मंत्रदीक्षा-प्राप्ति का दिनांक व स्थान, स्थायी पता, फोन नम्बर, फोटो व अपेक्षित वेतन आदि की जानकारी के साथ शीघ्र ही अपना आवेदन पत्र भेजें । दक्षिणा (वेतन) योग्यतानुसार दी जायेगी ।
पता : साँईं श्री लीलाशाहजी आरोग्य केन्द्र, जहाँगीरपुरा, वरियाव रोड, सूरत-395005 (गुज.)
सम्पर्क : 9318597702, 7018066143